Monday 25 January 2021

गणतंत्र दिवस

स्वतनत्र है हम आज
स्वाधिन है हम आज
आतमनिभर है हम आज
इक झूट है हम आज
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र है हम आज
विश्व को covid के समय से उबारने वाले है हम आज
सीमा पर खडे सपूतो के माँ बाप के साथ है हम आज
घर से निकल कर दूनिया में नाम रोशन करने वाली हर लडकी के साथ हम आज
सीरम इंस्‍टीट्यूट एवं भरत बायोटेक के जनक है हम आज
देश के प्रति गोरवान्वित है  हम आज
धरती, आकाश, जल एवं आग पे राज करने वाले टी -90 टैंक के स्वामी है हम आज
आज हम एक गणतंत्र राष्ट्र है
आज हम स्वंतत्रता से जीते है
आज हम वो कर सक्ते है जो हम चाहते है
इसका पूरा श्रेय जाता है सीमा पर खडे जवानो को
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल`, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी ,  एवं प्रत्येक भारतीय नागरिक को जिसने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भारत एवं भारत के स्वाभिमान को टूटने नहीं दिया

में खुद को धन्य महसूस करता हूँ कियोकि में विशाल जोशी, सीनियर असिस्टेंट कमांडेंट 
तटरक्षक बल का बहुत अच्छा दोस्त हूं। एवम में योग्यता शर्मा (वायु सेना) या हितेश कुमार (वायु सेना) को जानता हूं।

ये सब भारतीय सेना में कार्यरत है, एवं हमें सब पर गर्व है|

सभी को गणतंत्र दिवस मुबारक हो

- रोहित गुप्ता

2 comments:

  1. Nice sir, I am also from Ghaziabad, can u help me to teach data science and python... Please sir your guidance needed.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, पढ़ने के लिए, कृपया मुझे लिंक्डइन या किसी भी सोशल मीडिया पर संपर्क करें।

      Delete